द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा के सदर अस्पताल परिसर स्थित यक्ष्मा केंद्र में सोमवार को 45 टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। इसे पोषाहार वितरण कार्यक्रम का नाम दिया गया। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ शंभु नाथ चौधरी और DTO डॉ डी एन सिंह ने कहा कि टीबी मरीजों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। टीबी को किया जा सकता है समाप्त
इस दौरान यक्ष्मा मरीजों को समय पर दवा का सेवन करने और सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। सीएस ने कहा कि समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। मरीजों को दी गई पोषण टोकरी में दाल, चना, गुड़, बादाम, रिफाइन शामिल हैं। कार्यक्रम में हिदल्को इंडस्ट्री से अनन्य डे, भास्कर दास गुप्ता, भास्कर सिन्हा, DPC अनुराग सिंह, यक्ष्मा कर्मी सहित यक्ष्मा रोगी और उनके परिजन मौजूद रहे।